बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर मनाया होली पर्व, प्रेम और समरसता का प्रतीक होली पर्व की दी बधाई।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने हर्ष और उल्लास के महापर्व होली के अवसर पर विधानसभा बिल्हा अंतर्गत ग्राम चकरभाठा बोदरी के उत्तम इन विवाह भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होकर क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर होली मनाया साथ ही समारोह में गीत संगीत का भी आनंद लिया गया। मौके पर भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दिए। इस मौके पर श्री कौशिक ने समारोह में उपस्थित होकर होली के दोहे जश गीतों का आंदन लिया और क्षेत्रवासियों को होली की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे देश और दुनिया के किसी भी कोने में बसे सारे हिन्दुस्तानी होली का त्यौहार मनाते हैं। यह पर्व प्रेम और समरसता का प्रतीक है। अच्छाइयों को आत्मसात करते हुए समाज और देश की तरक्की में हम योगदान करें, इसकी प्रेरणा होली से लेनी चाहिए। वहीं जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए हमें भाईचारगी का साथ होली का त्योहार मनाना चाहिए। इस अवसर पर बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र स्वन्नी सहित बड़ी संख्या में म कार्यकर्तागण एवं आमजन उपस्थित हुए।