बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली युवती का अपहरण कर जबरन शादी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस की टीम युवती को मुंबई से लेकर आई है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली युवती के स्वजन ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। इस पर पुलिस की टीम युवती की तलाश कर रही थी। इसी बीच पता चला कि युवती मुंबई में है।
पुलिस की टीम मुंबई जाकर युवती को शहर ले आई। यहां पर युवती ने अपने बयान में बताया कि उसके मोहल्ले में रहने वाला युवक उसे जबरन अपने साथ रायपुर ले गया। वहां पर उसने युवती से शादी की। इसके बाद वह उसे लेकर अलग-अलग शहरों में घुमाता रहा। इसी बीच युवती ने किसी तरह अपने स्वजन से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस की टीम युवती को मुंबई में खोज निकाला। इधर युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस की टीम ने युवती के बयान के आधार पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है।