कोयला चोरी मामले में कश्यप कोल डिपो के खिलाफ पुलिस ने जिसके नाम से एफआईआर लिखी, उसने लिखित में कोयले की हेराफेरी से ही किया इंकार
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। रतनपुर पुलिस ने जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पर कोयले की हेराफेरी की रिपोर्ट लिखी थी, उसने हेराफेरी से ही इंकार कर दिया है। अब पुलिस अधिकारी अनजान बन रहे हैं।बेलतरा के कश्यप कोल डिपो में 16 मई की रात पुलिस ने केडी रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीसी 1683 पकड़ने का दावा किया था। यह भी बताया कि ट्रेलर चालक मनोज प्रजापति गेवरा खदान से कोयला लेकर कोटा के लिए निकला था। रास्ते में बेलतरा के पास आकाश सिंघल के कश्यप कोल डिपो में 50 हजार रुपए का गुणवत्ता युक्त कोयले की हेराफेरी कर कंपनी के साथ धोखाधड़ी किया। मामले में कंपनी के मैनेजर दिनेश पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रेलर चालक मनोज प्रजापति, आकाश सिंघल और उसके कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। अब उसी मैनेजर ने कंपनी के लेटर पेड पर लिखित में यह बताया कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीसी 1683 गेवरा से 16 मई को निकला था, जो 27 मई को कोटा में अनलोड हुई। ट्रेलर में लोड कोयले में किसी तरह की कोई हेराफेरी नहीं हुई है।
मामले में केडी रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर दिनेश पटेल ने रतनपुर थाना प्रभारी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि गेवरा से कोटा के लिए निकले ट्रेलर की जीपीएस लोकेशन नहीं मिलने पर गाड़ी ट्रेस करने का आवेदन उनके द्वारा दिया गया था। 17 मई की सुबह गाड़ी मिल गई। उक्त गाड़ी में लोड कोयला सुरक्षित और सही है। इसमें किसी प्रकार की कोई अफरा-तफरी नहीं की गई है।
मैं जानकारी लेता हूं, हमने कंपनी के मैनेजर की रिपोर्ट पर कोयले की हेराफेरी का केस दर्ज किया था। आप किस लेटर की बात कह रहे हैं, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है। मैं पता करके बताता हूँ।
अजय कुमार, थाना प्रभारी रतनपुर