बिलासपुर

दयालबंद में बिजली के केबल में शार्ट सर्किट होने से घर में लगी आग, पत्नी और छह साल का मासूम की धुएं के कारण दम घुटने से हो गई मौत

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। कोतवाली क्षेत्र के दयालबंद में बिजली के केबल में शार्ट सर्किट होने से मकान में आग लग गई। इस दौरान मकान मालिक की पत्नी और छह साल का मासूम मौजूद थे। वहीं, ऊपर में चार विद्यार्थी थे। दरवाजे के पास लगी आग के कारण कोई नहीं निकल पाया। धुएं के कारण दम घुटने से महिला और मासूम की मौत हो गई। वहीं, छात्र छत के रास्ते बाहर निकलने में कामयाब हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि दयालबंद के मधुबन रोड स्थित शिखा पब्लिक स्कूल के पास में रहने वाले रोमी कश्यप राशन दुकान चलाते हैं। इसके साथ ही वे तारपीन तेल का व्यवसाय भी करते हैं। रविवार की शाम वे काम पर गए थे। घर पर उनकी पत्नी नम्रता कश्यप (30) और छह साल का बेटा अर्थ कश्यप घर पर थे। उन्होंने मकान के उपरी हिस्से को छात्रों को किराए पर दिया है। छात्र भी घर पर ही थे। शाम छह बजे के करीब मकान के सामने से गुजरी बिजली के केबल में शार्ट सर्किट हो गया। इससे निकली चिंगारी से पोर्च में रखे तारपिन के तेल में आग लग गई। पोर्च में चार ड्रम में आग लगने से घर के अंदर मौजूद महिला और उसका बेटा नहीं निकल पाए। इधर चार ड्रम में लगी आग को देखकर आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इधर धुआं भरने पर ऊपरी मंजिल पर मौजूद छात्र छत के रास्ते से बाहर निकलने में कामयाब हो गए। वहीं, महिला और बच्चे अंदर फंसे रह गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद मोहल्ले में ही रहने वाले वैभव विश्वनाथ दुबे ने मकान के अंदर जाकर महिला और उसके बेटे को निकाला। तब तक मां और बेटा दम घुटने के कारण बेहोश हो गए थे। दोनों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपोलो में इलाज के दौरान महिला और उसके बेटे की मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि तारपीन के तेल प्लास्टिक के ड्रम में भरे हुए थे। आग लगने के कारण ड्रम पिघलकर फूट गए। इसके कारण पूरा तेल बाहर बहने लगा। इसके साथ ही आग भी लग गई। बाहर बहे तेल के कारण गली में खड़ी दो एक्टिवा भी जल गईं। इसके साथ ही एक साइकिल भी पूरी तरह से जल गई है। मकान के ऊपरी हिस्से में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। धुआं भरने के कारण पूरा सामान खराब हो गया है।
तारपीन तेल में लगी आग से आसपास धुआं-धुआं हो गया था। मकान से लगकर ही कई और मकान हैं। आग की लपटों और धुएं को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। आनन-फानन में लोगों ने अपने कीमती सामान को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसके साथ ही लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश भी की। तेल के कारण लोग इसमें सफल नहीं हो सके।

दो घंटे बाद फिर सुलगने लगी आग

आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम, पुलिस के जवान और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। तीन दमकल की सहायता से करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के बाद महिला और बच्चे को अस्पताल भेज दिया गया। इधर फायर ब्रिगेड की टीम अपना सामान समेट रही थी। इसी दौरान एक बार फिर से आग सुलगने लगी। इसे देखते ही मोहल्ले के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर फायर ब्रिगेड की टीम एक बार फिर से सक्रिय हो गई और तत्काल ही आग पर काबू पा लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button