बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। सीपत क्षेत्र के मटियारी में रहने वाला युवक ने अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर पहले सिम्स की पार्किंग से बाइक चोरी की। इसके बाद उसने जगमल चौक के पास छात्रा के हाथ से मोबाइल लूट लिया। लूट की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक और दो नाबालिग को पकड़ लिया है।
कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा ने लूट की शिकायत की है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह वह कोचिंग जा रही थी। वह पैदल गुरुद्वारा के पास पहुंची थीं। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सीपत क्षेत्र के मटियारी में रहने वाला सूरज सूर्यवंशी (18) चोरी की बाइक में घूम रहा है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें वह गोलमोल जवाब दे रहा था। कड़ाई करने पर उसने अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ सिम्स के पार्किंग से बाइक चोरी करना बताया। इसी बाइक से उसने गुरुवार की सुबह लूट की घटना को अंजाम देना बताया। आरोपित के कब्जे से चोरी की बाइक और मोबाइल जब्त किया गया है। नाबालिग और युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।