रायपुर

*प्रदेश में नए वर्ष के पहले ही दिन आईएएस, आईएफएस और आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला और पदोन्नति*

छत्तीसगढ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ उजाला)। प्रदेश में नए वर्ष के पहले ही दिन आईएएस, आईएफएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला और पदोन्नति की गई है। सात आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव और आठ की पदोन्नति की गई है।

साल 2012 बैच के आईएएस अभिजीत सिंह को लोक सेवा आयोग और 2004 बैच की आईएएस अलरमेलमंगई डी को वाणिज्यिक कर विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 2005 बैच के आईएएस नीलम नामदेव एक्का को राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है।

2008 बैच के आईएएस नरेंद्र दुग्गा को सरगुजा संभाग आयुक्त, 2010 बैच के आईएएस पदुम एल्मा को आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास का आयुक्त के साथ आदिम जाति अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्थान का संचालक और अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

साल 2018 बैच की आईएएस प्रतिष्ठा ममगाई को नारायणपुर कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा साल 2020 बैच के आईएएस प्रतीक जैन को जिला पंचायत बस्तर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

ये अधिकारी बने सचिव

2009 बैच के आईएएस अधिकारियों को सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें अवनीश शरण, किरण कौशल, सौरभ कुमार, सुनील जैन, विपिन मांझी, केडी कुंजाम, डोमन सिंह और डॉ. प्रियंका शुक्ला शामिल हैं।

इन आईएफएस की पदोन्नति

2007 बैच के सात आईएफएस अफसरों की पदोन्नति हुई है। इनमें विश्वेश कुमार, एम मर्सीबेला, कृष्णराम बढ़ई, मनोज कुमार पांडे, अमिताभ बाजपेयी, रामअवतार दुबे, रमेश चंद्र दुग्गा शामिल हैं।

इन आईपीएस का हुआ तबादला

पुलिस महानिरीक्षक ध्रुव गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक एसआईबी बनाया गया है। वहीं, उप पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक मीना को उप पुलिस महानिरीक्षक (दूरसंचार) बनाया गया है। अभिषेक शांडिल्य को उप पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) विशेष शाखा, गिरीजाशंकर जायसवाल को उप पुलिस महानिरीक्षक (तकनीकी सेवा), सुजीत कुमार को उप पुलिस महानिरीक्षक (ट्रेनिंग) बनाया गया है।

इसके साथ ही संतोष सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक सीसीटीएनएस-एससीआरबी, राजेश अग्रवाल को सेनानी वीआईपी सुरक्षा वाहिनी माना, लक्ष्य शर्मा को सेनानी पांचवीं वाहिनी छसबल जगदलपुर, झाड़ूराम ठाकुर को सेनानी 22वीं वाहिनी छसबल कांकेर और उमेश चौधरी को सेनानी 15वीं वाहिनी छसबल बीजापुर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button