छत्तीसगढरायपुर

सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत और दो घायल

कोरबा में कोरबा-चाम्पा मार्ग पर कोथारी के निकट आज सुबह हादसे में युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद देखते हैं देखते लोगों के भीड़ एकत्रित हो गई और फिर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। सूचना पर मृतक के परिजन व पुलिस घटनास्थल पहुंचे। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है की मृतक राकेश कुमार रात्रे निवासी ग्राम अखरापाली बरीडीह थाना उरगा अपने दो साथियों के साथ बाइक से जा रहा था। कोथारी के पास ही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई और उसके दो साथी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

News Desk

Related Articles

Back to top button