बिलासपुर

कैसे करें रवि फसल, बिजली विभाग की 4 घंटे कटौती केवल किसानों के लिए 

छत्तीसगढ उजाला 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। तरफ भाजपा सरकार किसानों के ऊपर मेहरबान है सरकार किसानों के हित में धड़ाधड़ फैसले लेकर किसानों की समृद्धि कि दिशा में कार्य कर रही है वही विद्युत विभाग इस समय अपने झटके से किसानों को घायल कर रही है ।
जिले के किसान नेता धीरेन्द्र दुबे ने बिजली विभाग के लापरवाही पूर्वक कार्यों से नाराजगी व्यक्त किया है ,किसान अभी रवि फसल की तैयारी में लग गया है ,प्रदेश सरकार भी किसानों के प्रति गंभीर है मगर जिस तरह से केवल किसानों के थ्रीफेस कनेक्शन को शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक बिजली बंद किया जा रहा है,किसानों का ट्यूबवेल नही चलने से रवि फसल के लिए पानी की समस्या बनते जा रहा है इस विषय को लेकर किसान नेता धीरेन्द्र दुबे ने कहा बिजली विभाग सरकार के नियंत्रण से बाहर है ,या बिजली विभाग अपने आप को सरकार से बड़ा समझने लगी है ,जो अपनी मनमानी करने पर तुली है और केवल किसानों को परेशान कर रही है दुबे ने कहा कि जल्द ही इस विषय पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवम कलेक्टर को अवगत कराकर इस समस्या का हल कराने का प्रयास किया जाएगा ,किसानों के भरपूर समर्थन से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है ,लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button