राजनीति

मतगणना से पहले भाजपा की हाई लेवल मीटिंग

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के आवास पर हाइलेवल मीटिंग हुई है। पार्टी नेताओं की बैठक में चुनावी नतीजों को लेकर अहम रणनीति बनाई गई है।भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि कल जब मतगणना होगी, सभी बूथों पर मतगणना एजेंट अवश्य आएंगे। अगर कहीं भी मतगणना को लेकर कोई संदेह होगा, तो पार्टी पदाधिकारी विशेष ध्यान दें।तावड़े ने कहा कि आगामी मतगणना के लिए पार्टी की तैयारी पर भी चर्चा हुई है। अभी तक जश्न मनाने को लेकर  कुछ तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जब वास्तविक परिणाम आने शुरू होंगे तब हम इस बारे में सोचेंगे।

News Desk

Related Articles

Back to top button