बिलासपुर
हैवेंस पार्क बार परोसी जा रही थी बाहर की शराब, कलेक्टर के निर्देश पर लाइसेंस निलंबित
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। हैवेंस पार्क बार को सील कर दिया गया है। 6 दिसंबर को आबकारी विभाग के राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल की संयुक्त टीम ने बार में छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान बार में हरियाणा की 9 बोतल शराब जब्त की गई थी। एडीओ छबी पटेल ने बताया कि हैवेंस पार्क बार के संचालक का लाइसेंस भी 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। साथ ही आपराधिक और विभागीय प्रकरण भी संचालक के खिलाफ दर्ज किया गया था। बता दें कि इस मामले में कलेक्टर अवनीश शरण की ओर से हैवेन्स पार्क हॉटल बार संचालक जीवनानी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। बार संचालक से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निरस्त कर दिया गया।