छत्तीसगढरायपुर

45 डिग्री तापमान की कड़ी धूप में जनसेवा के लिए जज्बा दिखाया पीएचई के हैण्डपम्प मेकेनिकों ने

राजनांदगांव :  45 डिग्री तापमान की कड़ी धूप में जनसेवा के लिए जज्बा दिखाया है, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैण्डपम्प मेकेनिकों ने। आम जनता को पेयजल के लिए दिक्कत न हो इसके लिए पीएचई के हैण्डपम्प मैकेनिकों ने चिलचिलाती धूप में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम कोपेडीह में मरम्मत का कार्य किया। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता के लिए कार्य कर रही है। सरपंच द्वारा हैण्डपम्प खराब होने की सूचना के तुरंत बाद मेकेनिक ग्राम कोपेडीह पहुंचे एवं हैण्डपम्प के मरम्मत का कार्य धूप के बावजूद चार घण्टे में पूरा कर दिया। गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ते ही पानी की खपत और मांग भी बढ़ जाती है तथा कई हैण्डपम्प का जल स्तर नीच चले जाता है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जनसामान्य से अपील की है कि जल अमूल्य है। जल ही जीवन है इसलिए जल संरक्षण के उपायों को अपनाने की जरूरत है। नलों में टोटियों का प्रयोग करें, अपने गांव में जल संरक्षण हेतु सोख्ता गड्ढा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसे उपाय करें एवं जल को व्यर्थ बहने से रोके। 

News Desk

Related Articles

Back to top button