ओडिशा से मध्य प्रदेश गांजा लेकर जा रही महिलाओं सहित चार गिरफ्तार, जांच से बचने महिलाओं को लिया था साथ में
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। मस्तूरी पुलिस ने ओडिशा से गांजा लेकर एमपी जा रही दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से रेनाल्ट कार, 27 किलो गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।
मस्तूरी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग रायगढ़ की ओर से कार में गांजा लेकर आ रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने जवानों को कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने मोहतरा चौक पर घेराबंदी की। जवानों को देखकर चालक ने कार पाराघाट रोड की ओर मोड़ दी। इसे देख पुलिस की पैट्रोलिंग टीम ने संदिग्ध कार का पीछा किया। मोड़ से थोड़ा आगे जाकर पैट्रोलिंग टीम ने कार को रोक लिया।
कार में सवार मध्य प्रदेश के जबलपुर थाना अंतर्गत पाटन थाना अंतर्गत ग्राम सासन निवासी कमला बाई गोंड़(50), रश्मि पाल(40), अरविंद साहू(28) निवासी ग्राम चमनी थाना बरेला जिला जबलपुर, राहुल झारिया(24) निवासी ग्राम उमरिया थाना रोपरा जिला जबलपुर से जवानों ने पूछताछ की। इसमें सभी गोलमोल जवाब दे रहे थे। जवानों ने कार की तलाशी ली। युवकों ने कार की सीट के नीचे 27 किलो गांजा छुपा रखा था। इसे जब्त कर आरोपित को थाने लाया गया। थाने में आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
मस्तूरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने बताया कि आरोपित युवक शातिर किस्म के हैं। चुनाव के दौरान कार में जगह-जगह जांच से बचने के लिए उन्होंने महिलाओं को सहयोग के लिए तैयार किया। इसके बाद वे महिलाओं को लेकर ओडिशा गए थे। ओडिसा में गांजा लेकर वे पुलिस की जांच से बचते हुए मस्तूरी तक पहुंच गए थे।