उपमुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के साथ की बैठक, विजय शर्मा ने शासन की योजनाओं का जाना हाल
छत्तीसगढ़ उजाला
कबीरधाम (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सोमवार को पहली बार जिला प्रशासन की बैठक ली। यह बैठक कलेक्टोरेट कार्यालय में सोमवार सुबह नौ से 12 बजे तक चली। बैठक में उन्होंने शासन की योजनाओं की समीक्षा किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार के सभी योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन होना चाहिए। लोगों तक शासन के सभी योजना का लाभ मिले, इस पर विशेष ध्यान दे।
इसके अलावा विजय शर्मा ने बैठक में एक-एक अधिकारियों से परिचय भी लिया। ज्यादातर अधिकारियों को डिप्टी सीएम विजय शर्मा पूर्व से ही जानते हैं। क्योंकि, विधायक बनने से पूर्व में वे कबीरधाम जिला पंचायत के सदस्य थे। ऐसे में लोगों के आवेदन, समस्या को लेकर कलेक्टोरेट कार्यालय में आते-जाते थे। इस बार विजय शर्मा राज्य के डिप्टी सीएम के साथ-साथ गृह मंत्री के हैसियत से बैठक में शामिल हुए।
पहली बैठक एकदम सामान्य रही। गौरतलब है कि डिप्टी सीएम शर्मा बीते चार दिन से कवर्धा के दौरे पर हैं। बीते शुक्रवार और शनिवार को कवर्धा विधानसभा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर रहे। रविवार को कवर्धा शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसके बाद आज कलेक्टोरेट में बैठक लेने के बाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाम 6 बजे के बाद रायपुर के लिए रवाना होंगे।