बिलासपुर

मजदूर युवक की फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली लाश, कारण अज्ञात

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम भुरकुंडा में युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली है। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पचपेड़ी पुलिस को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि ग्राम भुरकुंडा में नहर के किनारे युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। युवक की जेब की तलाशी में एक आधार कार्ड मिला। इससे युवक की पहचान जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरतेला निवासी राजेश भास्कर(35) के रूप में की गई। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक रायपुर के सिलतरा में रहकर रोजी-मजदूरी करता था। युवक भुरकुंडा कैसे पहुंचा इसकी जानकारी स्वजन को नहीं है। पुलिस ने शव का पीएम कराया है। स्वजन और उसके पहचान वालों से आगे पूछताछ में घटना का कारण स्पष्ट होगा। शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस।

Related Articles

Back to top button