मध्यप्रदेशराज्य

पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

भोपाल।ऐशबाग पुलिस ने शुक्रवार की शाम को सुभाष नगर स्थित नाले के पास एक पेड़ से युवक का शव बरामद किया। युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। मृतक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके।फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शव मिलने की सूचना और हुलिए की जानकारी सभी थानों को भेज दी गई है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि सुभाष नगर स्थित नाले के पास लगे पेड़ से एक युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा बनाया और पीएम के लिए भेज दिया। तलाशी लेने पर मृतक के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई गई है।

News Desk

Related Articles

Back to top button