बिलासपुर

महतारी वंदन योजना पर फॉर्म भरने उमड़ी महिलाओं की भीड़, तो कांग्रेस का आरोप प्रत्यारोप जारी, प्रदेश भर में अब तक सात लाख से अधिक महिलाओं ने भरा आवेदन

छत्तीसगढ उजाला

 

रायपुर/बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। महतारी वंदन योजना के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिलासपुर के तिफरा सिरगिट्टी क्षेत्र में फॉर्म जमा करने के लिए शिविर लगाया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं। महिलाओं ने महतारी वंदन योजना से सशक्तिकरण की बात कही है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय सभी दलों ने महिलाओं को लुभाने के लिए अलग-अलग वादे किए थे। बीजेपी ने भी महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना लाने का ऐलान किया।

दो दिन में सात लाख से अधिक महिलाओं ने भरा आवेदन: महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में गजब का क्रेज देखा जा रहा है। भारी संख्या में महिलाएं आवेदन कर रही हैं। बीते दो दिनों में महिलाओं ने सात लाख 77 हजार 905 आवेदन इस योजना के तहत भरे हैं। आवेदन भरने के दूसरे दिन 5 लाख 96 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किया। अब तक सर्वाधिक 61 हजार 994 आवेदन जांजगीर जिले में भरे गए हैं। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले में 60 हजार 187 तथा दुर्ग जिले में 56 हजार 826 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना का किया स्वागत : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरे जाने का बीजेपी ने स्वागत किया है। सीएम विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना को लेकर कहा कि योजना की घोषणा करने के दौरान मैं जितना खुश था, उससे ज्यादा खुश यह चित्र को देखकर हो रहा हूं। यह मुस्कान महिला सशक्तिकरण को और सुदृढ़ करने वाली है। मोदी जी की एक और गारंटी हुई पूरी। अब माताओं- बहनों की छोटी छोटी ख्वाहिशें नहीं अधूरी रहेंगी।

महतारी वंदन योजना पर कांग्रेस का सवाल : कांग्रेस ने महतारी वंदन योजना पर सवाल उठाए हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज का आरोप है कि महतारी वंदन योजना के नाम पर बीजेपी ने प्रदेश की महिलाओं के साथ छल किया है। ”विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ने प्रदेश की लाखों महिलाओं से फॉर्म भरवाया पहली किस्त भी दे दिया था। फिर अब महिलाओं को लाइन में लगाकर क्यों फॉर्म भरवाया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के समय भरवाए गए लाखों महतारी वंदन के फॉर्म कहां चले गए। बीजेपी को ये बताना चाहिए.”- दीपक बैज,पीसीसी चीफ

बीजेपी ने अपना वादा निभाया : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता में आई, साथ ही मोदी की गारंटी को पूरा करने का ऐलान सीएम विष्णुदेव साय ने किया। मोदी की गारंटी और घोषणा पत्र के वादे के मुताबिक बीजेपी ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना लाई। जिसमें प्रदेश में 5 फरवरी से 20 फरवरी तक फॉर्म भरने की प्रक्रिया होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं और ग्राम पंचायत,नगर पंचायत के दफ्तरों में आवेदन जमा करने की व्यवस्था की गई है। वहीं पात्र महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत एक मार्च से 1000 रूपये मिलेंगे। जो हर महीने सीधे उनके खाते में भेजे जाएंगे।छत्तीसगढ़ की निवासी महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल पूरी हो चुकी हो, वो इस योजना का लाभ ले सकेंगी।

महतारी वंदन के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत ?: स्वयं सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट फोटो, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड या फिर मतदाता पहचान पत्र दस्तावेज, स्वयं या पति का आधार कार्ड, यदि हो तो स्वयं का या फिर पति का पैन कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय के जारी किए गए प्रमाण पत्र की मदद से महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरा जा सकता है। विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र,परित्यक्ता होने की स्थिति में वार्ड, ग्राम पंचायत से जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र,पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज भी जमा किए जा सकते हैं।
महतारी वंदन योजना के नियम : परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता होने पर, परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के शासकीय विभाग, उपक्रम, मंडल, स्थानीय निकाय में स्थायी, अस्थायी, संविदा पदों पर कार्य करने वाले प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग, तृतीय वर्ग के अधिकारी या कर्मचारी हो। कोई भी सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व सांसद, विधायक और जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मंडल के वर्तमान, पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हो ये सभी महिलाएं योजना में अपात्र होंगी।

पहले दिन कितने आवेदन ? : महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पहले ही दिन 1 लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया। रायपुर जिले में 13 हजार से अधिक आवेदन आए। वहीं सुकमा जैसे प्रदेश के जनजातीय इलाकों में भी पहले ही दिन 1592 महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा।

आईए आपको बताते हैं कि पहले दिन किस जिले में कितने फॉर्म भरे गए. पहले दिन बालोद से 3226, बलौदाबाजार से 523, बलरामपुर से 783, बस्तर से 12503, बेमेतरा से 3863, बीजापुर से 710, बिलासपुर से 9329, दंतेवाड़ा से 3980, धमतरी से 3682, दुर्ग से 13997 फॉर्म भरे गए।

वहीं गरियाबंद से 3723, जांजगीर से 20186, जशपुर से 5367, कांकेर से 2441, कवर्धा से 5796, कोंडागांव से 6836, कोरबा से 5101, कोरिया से 2035, महासमुंद से 7040, मुंगेली से 3263, नारायणपुर से 406, रायगढ़ से 1530, रायपुर से 13155, राजनांदगांव से 8403 फॉर्म भरे गए।

सरगुजा से 1089, सुकमा से 1592, सूरजपुर से 13588, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4605, सक्ती से 1885, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से 1552, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में 955, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1654, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 16656 आवेदन भरे गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button