बिलासपुर

निगम आयुक्त अमित कुमार ने किया पदभार ग्रहण, योजनाओं को समय पर पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता – अमित कुमार, निगम आयुक्त

छत्तीसगढ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। नव पदस्य कमिश्नर आईएस अमित कुमार ने शनिवार को नगर पालिक निगम कमिश्नर और एमडी स्मार्ट सिटी के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

पदभार ग्रहण करते ही कमिश्नर कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निगम तथा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रही योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान कमिश्नर अमित कुमार ने कहा कि शासन की जो योजनाएं हैं उन्हें बेहतर तरीके से समय पर पूरा करना और उसका लाभ शहर वासियों को मिले यही पहली प्राथमिकता हमारी रहेगी। उन्होंने कहा कि निगम के जितने भी कार्य हैं उन सभी को शहर वासी के सहयोग से पूरा करने का प्रयास होगा नव पदस्थ कमिश्नर कुमार ने कहा स्वच्छता एक सतत रूप से चलने वाली और अनिवार्य प्रक्रिया है, जिसका क्रियान्वयन प्राथमिकता और गुणवत्ता के साथ होनी चाहिए। शहर वासियों के साथ मिलकर सभी के सहयोग से इस कार्य पर कार्य करेंगे, ताकि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में बिलासपुर को बेहतर रैंक मिल सके। निगम व स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं उसे समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा।

प्राथमिकता में नए क्षेत्रों में विकास कार्य भी होंगे शामिल
नव पदस्थ कमिश्नर ने कहा निगम सीमा में जो नए क्षेत्र शामिल हुए हैं वहां सुविधाएं उपलब्ध कराना व उन क्षेत्रों में विकास कार्यों का क्रियान्वयन किया जाएगा। कोई भी कार्य अकेले नहीं किया जा सकता सभी के सहयोग से कार्य सफल होता है। एक बेहतर टीम वर्क के साथ शहर को सुंदर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।
अमित कुमार, निगम आयुक्त बिलासपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button