बिलासपुर

आयकर विभाग की नोटिस का कांग्रेसजनों ने किया खिलाफत, बिलासपुर में मशाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ बोला हमला

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी को 1823.08 करोड़ की भुगतान के लिए नोटिस देने के विरोध में ज़िला कांग्रेस कमेटी शहर ग्रामीण द्वारा गांधी प्रतिमा से मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। जुलूस गांधी चौक से प्रारंभ होकर जूना बिलासपुर, गोलबाजार, सदर बाजार होते हुए पंडित देवकीनन्दन दीक्षत चौक में सम्पन्न हुआ। जुलूस में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। इलेक्टोरल बांड को छिपाना है। कांग्रेस को फंसाना है। इलेक्टोरल बांड की जांच ,ईडी सीबीआई कब करेगी जैसे नारों के साथ कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार को घेरा।
लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने देवकीनन्दन चौक में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की शुचिता आज खतरे में है। केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग स्वहित के लिए कर रही है ,जिसका दुष्परिणाम देश देखेगा, अधिकारी बेलगाम हो रहे है। केंद्र सरकार के इशारे पर विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है, उन्हें ईडी, सीबीआइ, आइटी के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जा रहा है। आज तक कोई भी भाजपा नेताओं के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होना, केंद्र सरकार की तानाशाही को दिखाता है। आयकर विभाग द्वारा 1823.08 करोड़ की भुगतान के लिए कांग्रेस पार्टी को नोटिस देना आर्थिक आतंकवाद है।
लोकसभा चुनाव के समय नोटिस देना असंवैधानिक है और कहीं न कहीं भाजपा अपने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से अवैध वसूली को छिपाना चाहती है। 14 लाख रुपये कांग्रेस के सांसद और विधायकों द्वारा दी गई राशि है, जिसकी पूरी जानकारी उपलब्ध है इसके बाद भी आयकर विभाग ने फरवरी में कांग्रेस के 135 करोड़ को सीस कर दिया। जबकि भाजपा को 1297 लोगों ने 42 करोड़ चंदा दिए ,जिसकी कोई भी जानकारी भाजपा ने आयकर विभाग को नहीं दी फिर आयकर विभाग ने भाजपा की 463 करोड़ की राशि को सीस क्यों नहीं किया। इससे स्पष्ट है आयकर विभाग दबाव में है और भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रहा है। कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करना चाहती है ,भाजपा एक हताश और घबराई हुई पार्टी है जो चुनाव जीतने के लिए नए नए हथकंडे अपना रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button