रायपुर छत्तीसगढ़ उजाला:-लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने अपने 5 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की ओर से जारी सूची में छत्तीसगढ़ की चार सीटों के अलावा तमिलनाडु की एक सीट पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है।जारी सूची के अनुसार रायगढ़ लोकसभा सीट से डॉक्टर मेनका देवी सिंह,सरगुजा से शशि सिंह,बिलासपुर से देवेंद्र यादव और कांकेर से बिरेश ठाकुर को टिकट दी गई है।इसके अलावा तमिलनाडु से एडवोकेट आर सुधा को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है।
कांग्रेस की पहली सूची में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों मे से 6 प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी,दूसरी सूची में असम,मध्यप्रदेश,राजस्थान सहित उत्तराखंड जैसे राज्यों में 43 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई,जिसके बाद एक सीट बस्तर से कवासी लखमा को टिकट दी गई।वहीं आज छत्तीसगढ़ की बाकी बची चार सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है।