शत-प्रतिशत मतदान करने की कलेक्टर अवनीश व एसपी की अपील, पुलिस ग्राउंड से हथियारों से लैस जवानों ने शहर के मुख्य मार्ग और चौक-चौराहों पर किया पैदल फ्लेग मार्च
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। जिले में लोग निर्भिक होकर मतदान करें। साथ ही असामाजिक तत्वों को प्रशासन और पुलिस की ताकत दिखाने के लिए बुधवार को कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल व पुलिस की टीम ने फ्लेग मार्च किया। इससे पहले कलेक्टर और एसपी ने जिले के लोगों को निर्भिक होकर मतदान करने अपील की। साथ ही असामाजिक तत्वों को मतदान के दौरान कोई भी उपद्रव करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिले में अर्ध सैनिक बल की 15 कंपनी तैनात है। बुधवार को एसपी अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह व निगम कमिश्नर अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ग्राउंड से फ्लेग मार्च निकाला गया। हथियारों से लैस जवानों ने शहर के मुख्य मार्ग और चौक-चौराहों पर पैदल मार्च किया। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने आम लोगों को निर्भिक होकर मतदान करने कहा। किसी भी तरह की रोक-टोक की शिकायत तत्काल पुलिस से करने अपील की। मार्च के माध्यम से जिले में पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध होने की संदेश दिया गया। इस दौरान एएसपी उमेश कश्यप, अर्चना झा, अनुज कुमार, नीरज चंद्राकर, सीएसपी पूजा कुमार, उमेश गुप्ता, डीएसपी संजय साहू, डीआर टंडन, सिद्धार्थ बघेल, अनिता प्रभा मिंज, मंजूलता केरकेट्टा, सिविल लाइन थाना प्रभारी ठाकुर गौरव सिंह समेत थाना प्रभारी और अर्धसैनिक बल के अधिकारी मौजूद रहे।