बिलासपुर

*चीफ जस्टिस रमेश सिंह ने दिलाई जस्टिस अरविंद वर्मा को शपथ, माता पिता को दिया सफलता का श्रेय*

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)।हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिंह ने नवनियुक्त जस्टिस अरविंद वर्मा को शपथ दिलाई। जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा का जन्म अंबिकापुर में हुआ, उनकी शिक्षा अम्बिकापुर से ही हुई, इस सफलता पर उन्होंने अपने माता-पिता को याद किया। इस मौके पर महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत, अधिवक्ता सुनील ओटवानी, अखण्ड प्रताप व छग हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह चंदेल ने उनका स्वागत किया।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने बीते चार जनवरी को न्यायिक अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा को हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाने का प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद केंद्र सरकार अरविंद कुमार वर्मा को हाईकोर्ट का जज बनाने की मंजूरी दे दी। अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या 16 हो गई है, छग हाईकोर्ट में जजों के 22 पद स्वीकृत हैं।

Related Articles

Back to top button