*फाइनेंस कंपनी वालों की दादागिरी किस्त नहीं जमा कर पाया तो आटो खींचकर ले गए, परेशान युवक ने फांसी लगाकर कर ली खुदखुशी*
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला आटो चालक किस्त नहीं जमा कर पाया। इसके कारण फाइनेंस कंपनी वाले उसकी आटो खींचकर ले गए। इधर उसकी पत्नी भी छोड़कर चली गई थी। आटो चालक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। स्वजन से पूछताछ में घटना कारण स्पष्ट होगा।
कोतवाली क्षेत्र के श्रीराम प्लाजा के पास रहने वाले रवि देवांगन(45) आटो चालक ने थे। रविवार की रात उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह स्वजन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि रवि ने लोन में आटो ली थी। इसकी वे किश्त जमा नहीं कर पा रहे थे। इसके कारण फाइनेंस कंपनी वाले उनकी आटो खींचकर ले गए थे। इधर उनकी पत्नी भी उन्हें छोड़कर चली गई थी। कुछ दिनों से वे परेशान चल रहे थे। पूछताछ में घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। स्वजन से पूछताछ में घटना का कारण स्पष्ट होगा।