आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का बिल्डर केश वापस लेने को लेकर दे रहा पीड़िता को लगातार धमकी, पीड़िता ने की एसपी से शिकायत तब हुआ दुष्कर्म मामले में अपराध दर्ज, अब तक आखिर क्यो नही पहुंच पा रहे आरोपी तक कानून के लम्बे हाथ.?
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। मूँगेली जिले के ग्राम कोलीहा निवासी आदतन अपराधी प्रवृति के बिल्डर राघव सिंह ठाकुर के ऊपर पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व मामला दर्ज किया था इसके पूर्व में बिल्डर के ख़िलाफ़ 3 और मामले चल रहे है। बताते चले कि सिविल लाईन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बिल्डर के ख़िलाफ़ कुछ दिन पहले शिकायत की थी व बताया की मकान बनाने के नाम पर उसका परिचय कुछ वर्ष पूर्व राघव सिंह ठाकुर से हुआ मकान बनाने के दौरान महिला के घर उसका आना जाना होता था। बिल्डर राघव 16 अप्रैल 2015 को महिला से काम की बात करने उसके घर पहुँचा महिला को अकेला पाकर उसने ज़बरदस्ती शारिरिक संबंध बनाया उसने शादी का झाँसा देकर चुप रहने कहा बाद में कई बार शादी का झाँसा देकर लगातार महिला से आरोपी शारीरिक संबंध बनाता गया। बाद में इस बात का तब खुलासा हुआ जब वह अंतिम में शादी से मुकर गया व महिला से ज़बरदस्ती कि व इस बात का खुलासा हुआ की इसका कई अन्य लोगों के साथ इसी तरह का संबंध है, अंततः 376 का जुर्म दर्ज किया गया था लेकिन आज दिनांक तक आरोपी पकड़ा नहीं गया व आरोपी द्वारा व उनके रिश्तेदारों के माध्यम से लगातार धमकी दे रहा है व दबाव डाला जा रहा है कि केश को वापस ले लो नहीं तो जान से जाओगे, जिस आधार पर पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी आईजी से की हैं व धमकी देने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बिल्डर के ख़िलाफ़ 3 अन्य मामलो में हो चुका है, अपराध दर्ज –
आरोपी बिल्डर के ऊपर तीन अन्य मामले जिसमे 394 भादवि. अपने ही भाई कों लुटने का अपराध दर्ज कुछ वर्ष पूर्व सिविल लाइन थाने में किया गया है व ज़मीन एग्रीमेंट करवाकर ज़मीन रजिस्ट्री करवाने में धोखाधड़ी के आरोप में एक मामला 420 भादवि का दर्ज किया गया है। एक मामला टीएनएसी ने बिना किसी अनुमति के अवैध प्लाटिंग के आरोप में जुर्म दर्ज किया गया है, यह चौथा एफ़आईआर 376 का है, अब देखने वाली बात यह है इतने खतरनाक अपराधी को पुलिस कबतक गिरफ्तार कर पाती हैं।