बिलासपुर

*तीसरी बार एनडीए की सरकार और सांसद तोखन को मंत्री बनाए जाने पर भाजपाइयों ने दिखा उत्साह, जिला भाजपा कार्यालय में कार्यक्रताओं ने की जमकर आतिशबाजी, बंटी मिठाइयां* *बिलासपुर भाजपा के दिग्गज नेताओं के मुख्यमंत्री साय का जताया आभार*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। पीएम नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने और बिलासपुर सांसद तोखन साहू को केंद्रिय मंत्री बनाए जाने पर आज जिले के भाजपाइयों ने जश्न मनाया भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी की गई ओर एक दूसरे का मुंह मीठा कर खुशियां जाहिर की शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने गए जिले के नेताओं ने भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बधाई देते हुए आभार ज्ञापित किया।

आज का दिन बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए दोहरी सौगात लेकर आई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की प्रतीक्षा में लगे हुए जिले के भाजपाइयों को जैसे ही बिलासपुर सांसद तोखन साहू को मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने की खबर आग की तरह फैली कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे को काल कर खबर की पुष्टि करने में लग गए और देखते ही देखते बधाई और शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया।
करबला रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय में उत्साह और उमंग को सेलिब्रेट करने के कार्यक्रम किए गए कार्यालय परिसर में एल ई डी स्क्रीन के माध्यम से शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण किया गया कार्यक्रताओं ने आतिशबाजी की ओर एक दूसरे का मुंह मीठा किया।
इस अवसर पर पूर्व महिला आयोग की अध्यक्षा आर विभा राव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, सुनीता मानिकपुरी, प्रणव शर्मा समदरिया, अशोक मिथुन, दुर्गेश पांडेय, दाऊ शुक्ला, राकेश चंद्राकर, इंशू गुप्ता, गणेश रजक, पल्लव धर, अंकुर पांडेय, प्रदीप शर्मा, बुद्धेश्वर शर्मा, अमरदीप बोलर, अशोक मानिकपुरी, नारायण गोस्वामी, नितीन छाबड़ा, राज यादव, मोनू अरोरा, सुनिल विश्वकर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने दिल्ली गए जिला के भाजपा नेताओं ने वहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर बिलासपुर संसदीय सीट से तोखन साहू को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर बधाई देते हुए बिलासपुर की जनता की ओर से आभार ज्ञापित किया इस अवसर पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, पूर्व विधायक रजनीश कुमार सिंह और बिलासपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button