*डिप्टी सीएम अरुण साव के जवाब से असंतुष्ट हुए भाजपा विधायक:* *विधायक ने कह दी बडी बात…….सवाल पूछने का यहाँ कोई मतलब ही नही…..*
*●विधानसभा परिचर्चा●*
●डिप्टी सीएम अरुण साव के जवाब से उनकी अपनी पार्टी के विधायक हुए नाराज….●
*विधायको ने कहा सवाल पूछने का कोई अर्थ ही नहीं हुआ*
छत्तीसगढ़ में नए मंत्रियों की ज्यादा चर्चा बनी हुई है।नई सरकार के कामो में कसावट तो नजर नही आ रही है।पर मंत्रियों के कामो की बाते अब राजनैतिक गलियारों में भी उठने लगी है।विधानसभा में भाजपा के विधायक अपने क्षेत्रों के विकास को लेकर अपनी सरकार के मंत्रियों से सवाल तो पूछ रहे है पर मंत्री जी जवाब देने में असफल नजर आये।डिप्टी सीएम अरुण साव शायद अपने विधायको के सवाल का जवाब देने के मूड में ही नही थे।उप मुख्यमंत्री अरुण साव सवालों का एक ही रटारटाया जवाब देकर खानापूर्ति में नजर आए।
विधानसभा में भाजपा विधायक गोमती साय ने कुनकुनी विधानसभा के ग्राम दुलदुला स्थित श्री नदी के उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण का मुद्दा ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया। उन्होंने कहा, पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है। बारिश में लोगों को परेशानी होगी। इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि पुलिस का निर्माण हो गया। दोनों तरफ पहुंच मार्ग पर स्थानीय निवासियों के द्वारा बाधा पहुंचने के कारण काम में विलंब है।रहा है। बाधा दूर होने के बाद निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। इस पर विधायक गोमती साय ने काम की समय-सीमा पूछी और कहा, कि यह काम पूरा होने से 40-50 गांव के लोगों को फायदा पहुंचेगा। इस पर मंत्री ने कहा, बातचीत कर समस्या का समाधान करेंगे।
इस पर विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा कितने परिवार के लोग बाधा पहुंचा रहे हैं और इसका समाधान कब तक होगा। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा, पांच परिवार के लोग है और शीघ्र ही काम पूरा करेंगे। इसके विधायक चंद्राकर ने आपत्ति जताते हुए कहा, यहां तो उनके उत्तर में भी आ गया है। काम पूरा करने की अवधि बताए। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा, पूल निर्माण हो गया है। एप्रोच रोड का विषय है, उसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इस विधायक ने असंतोष जताते हुए कहा हम इस उत्तर से एक लाइन भी आगे-पीछे नहीं बढ़े हैं। पूछने का कोई अर्थ ही नहीं हुआ।