ब्रेकिंग न्यूज

*बीजेपी ने बिलासपुर को अब “बिलखतापुर” बना दिया है,आये दिन मासूम बच्चियों से दुष्कर्म- शैलेश पांडेय* *महंगाई से सरकार मार रही है और नशे से गुंडे और अपराधी,मासूम जनता कहाँ जाये ?*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

*सत्ता के नेता चुनाव में बब्बर शेर बने हुए थे,वास्तविकता में लोमड़ी से भी गए गुजरे निकले*

शहर में बेटियाँ सुरक्षित नहीं,सरकंडा के विवेकानंद रेसीडेंसी की सामूहिक दुष्कर्म की घटना

क़ानून व्यवस्था झूल रही है, शहर में अपराध और दुर्घटना से बढ़ रहे है मौत के आँकड़े

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर पूर्व विधायक शैलेश ने जमकर साधा निशाना कहा कि जबसे बीजेपी की सरकार प्रदेश में आयी है तबसे बिलासपुर में मौत के आँकड़े बढ़ते जा रहे है और जो हमारा बिलासपुर शहर है वो अब “बिलखतापुर” बनता जा रहा है, शहर में रास्ते चलते अपराध हो रहे है नागरिक गण इस आये दिन के बढ़ते अपराध से अत्यंत डरे हुए है।हालही में कई अपराध निर्दोष लोगो पर सड़क चलते चाकू अड़ाकर किए गए है और ये पहली बार नहीं हुआ है कि सरकंडा की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है, एसा कई मासूम बच्चियों के साथ बिलासपुर में हो चुका है।शहर में चाकू बाज़ी और तलवार बाज़ी इस कदर बढ़ गई है कि हर रोज़ कोई न कोई घटना शहर में मारपीट और गुंडागर्दी की होती है।

सरकार के 180 दिनों में अपराध का आँकड़ा इस कदर बढ़ गया है कि आम आदमी अपने को अब सुरक्षित नहीं मानता है।सिर्फ़ छह महीने में 190 से ऊपर लूटमारी और 120 से ऊपर चाकूबाज़ी की घटनाएँ हो चुकी है और अपराधी क़ानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ा रहे है और बेख़ौफ़ बिलासपुर को बिलखतापुर बनाने में लगे हुए है।पुलिस और प्रशासन के प्रयास से नहीं रुक रहा है अपराध।

दुर्घटनाएँ भी बिलासपुर में इस कदर बढ़ गई है क्योंकि कोई ध्यान नहीं दे रहा है हाल ही में किसी दैनिक अख़बार में आया था कि बिलासपुर में छह माह में 180 मौतें हो चुकी है और लगभग 650 दुर्घटनाएँ हुई है इससे साफ़ पता चलता है कि शहर में क़ानून व्यवस्था का क्या हाल है।सदको के लिए पर्याप्त फण्ड भी नहीं दे पा रही है सरकार, जिसके चलते दुर्घटनाएँ हो रही है।अधिकारी बिना राजनीतिक इक्षा शक्ति के कुछ नही कर सकते है।सत्ता के शहर के नेता केवल चुनाव तक बब्बर शेर बन रहे थे वास्तविकता में तो लोमड़ी से भी गएगुजरे है जो चुनाव होते ही जनता को भूल गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button