बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम टीम की कार्रवाई, तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्कर 79 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। रेलवे स्टेशन में बिलासपुर की जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने ओडिशा के तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को 79 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान रायपुर जीआरपी भी थी। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मामला पंजीबद्व कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों में पुख्ता जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक रेल जेआर ठाकुर के निर्देश पर बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम टीम भी अलग-अलग स्टेशनों पर पहुंचकर वहां निगरानी कर रही है। बुधवार को रायपुर स्टेशन में जांच चल रही थी। प्लेटफार्म दो पर ओवरब्रिज के नीचे तीन लोग नजर आए। तीनों से 12146 पुरी- एलटीटी सुपरफास्ट ट्रेन से उतरे थे। इस बीच जीआरपी की टीम उनके नजदीक पहुंची। इससे तीनों हड़बड़ा गए। इस दौरान पहले सामान्य पूछताछ की गई। इस पर उन्होंने अपना नाम प्रशांत कुमारी लीमा, निवासी मानिकपुर मोहना जिला गजपति ओडिशा, चितरंजन पाइक निवासी चंद्रगिरी ओडिशा बताया। इस बीच जब उनके पास रखे तीन एयर बैग और तीन पिठ्ठू बैग की तलाशी ली गई। जिनके अंदर से 58 किलो गांजा बरामद हुआ। वहीं तीसरे आरोपित तरंग राणा निवासी नुवापाड़ा ओडिशा की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 21 किलो गांजा बरामद हुआ। जब्त गांजा के साथ तीनों आरापितों को रायपुर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया गया। जीआरपी ने आरोपितों के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। प्रकरण तैयार कर आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर तीनों को जेल भेज दिया गया है।