बिलासपुर

*विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए बेलतरा विधायक, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतिम व्यक्ति तक का संवर रहा है जीवन- सुशांत शुक्ला*

छत्तीसगढ़ उजाला संपर्क:- 8909144444

 

*आठवें दिन शिविर में 7 हजार लोग हुए शामिल

*कल सुबह सकरी और दोपहर को अमेरी में शिविर

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और सुशासन की बदौलत केंद्रीय योजनाओं का लाभ आज देश के कोने-कोने तक पहुंच रही है। कल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति तक का जीवन संवर रहा है। उक्त बाते विकसित भारत संकल्प यात्रा के बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने नागरिकों और हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा। यात्रा के आज आठवें दिन नगर निगम सीमा क्षेत्र में दो शिविरों का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे प्राथमिक शाला बिरकोना और दोपहर 1.30 बजे से कोनी में केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास मैदान में आयोजित किया गया जिसमें 6855 लोग शामिल हुए।

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा की मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के हर शहर हर गांव तक पहुंच रही है। विकास और योजनाओं का लाभ सीमित शहर और कुछ लोगों तक पहुंचने की परंपरा को पीएम नरेंद्र मोदी जी ने खत्म कर साढ़े नौ सालों में हर वर्ग तक मदद, विकास और योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। आवासहीनों को घर,नागरिकों को मुफ्त में इलाज, महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन,कोरोना काल में नुकसान उठाने वाले छोटे व्यापारियों को पीएम स्वनिधि के ज़रिए ऊपर उठाने का काम,किसानों को सम्मान निधि,फसल बीमा,देश में स्वच्छता का दीप अगर किसी ने जलाया तो वह मोदी जी की सरकार ने है। आज छ.ग. में भी पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनहित के कार्यों का गणेश हो चुका है,कैबिनेट की पहली बैठक में ही राज्य के 18 लाख बेघर लोगों को आवास का निर्णय लिया गया है अब हम दो साला का बकाया बोनस और 3100 रूपये क्विंटल में धान खरीदने जा रहे हैं। मोदी जी की हर गारंटी पूरी हो रही है।

शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 237, आयुष्मान कार्ड के लिए 815 आधार कार्ड के लिए 270 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 620,पीएम आवास के लिए 1417 पीएम विश्वाकर्मा 200 और 1782 लोगो ने अपना स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 28 हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव साझा किया।

शिविर में विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत, नल-जल मिशन, पीएम आवास योजना, स्टार्टप योजना, मुद्रा लोन योजना, पीएम स्वनिधि योजना जैसी केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई व लाभ लेने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराई गई। शिविर में आए हितग्राहियों ने बताया कि यहां आने से उन्हे शासन की बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिली है, जिसका लाभ अब उन्हे मिलेगा।

उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाली बिरकोना नगर अंजली निर्मलकर और ममता सूर्यवंशी ने बताया कि पहले वे चूल्हे में खाना बनाती थी, जिससे निकलने वाले धुुएं से उन्हे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता था। शिविर में आकर समस्त दस्तावेज जमा करने पर उन्हे तुरन्त उज्जवला गैस का कनेक्शन मिल गया। अब उन्हे खाना बनाने में आसानी होगी। वहीं सड़क पर व्यवसाय करने वाले कोनी के गजानंद मराठा और बिरकोना के दिलीप साहू को पीएम स्वनिधि के तहत वित्तीय सहायता मिलने पर उन्होंने बताया की कोरोना के बाद से उनका व्यापार ठप्प पड़ गया है,इस सहायता से उन्हें व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। शिविर में पात्र हितग्राही भोलाराम पटेल,चंपा मानिकपूरी, रामकुमार पटेल,शांति बंजारे को पीएम आवास योजना के तहत आवास का तोहफा मिला।

24 दिसम्बर को सकरी और अमेरी में शिविर

कल 24 दिसम्बर को सवेरे 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आत्मानंद स्कूल मैदान सकरी और दोपहर 1.30 बजे से शाम 6 बजे तक मिडिल स्कूल अमेरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button