बिलासपुर

नए एसपी के पदभार संभालते ही सभी टीआई व एसीसीयू टीम हुई सक्रिय,  चोरी का बर्तन, सोना, चांदी बेचने के फिराक में थे युवक पांच पकडाएं

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। कोनी क्षेत्र के ग्राम जलसो में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बर्तन बेचने पहुंचे युवकों को एसीसीयू की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चोरी के जेवर और बर्तन जब्त कर कोनी पुलिस के हवाले किया गया है। कोनी पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है।

क्राइम ब्रांच को बने लंबे समय बीत चुके हैं और इनकी पिछले एक साल की उपलब्धि देखी जाए तो वह किसी थाने की कार्रवाई से भी कम होगी। जिले के गिने-चुने स्टाफ को ही बार-बार ब्रांच में मौका दिया जाता है, जिसका फायदा ये अलग तरह से उठाते हैं। दूसरी ओर नए एसपी के आते ही ब्रांच की टीम खुद को एक्टिव दिखाने के लिए इधर-उधर हाथ-पैर मारना शुरू कर दी है। नए एसपी के आने की भनक से पहले ही सक्रिय रहने वाले जुआरी-सटोरिए, कबाड़ी गायब हो गए हैं। जबकि, इसके पहले ब्रांच के ही संरक्षण में जुआ-सट्टा, क्रिकेट सट्टा जैसे अवैध काम संचालित होने के लगातार आरोप लगते रहे हैं।

एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि तोरवा क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवक चोरी के बर्तन और जेवर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस पर एसीसीयू की टीम ने तोरवा में रहने वाले तुलेश यादव (30) और करण सूर्यवंशी (29) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने अपने दोस्तों बंसत सूर्यवंशी (36), पिताम्बर विश्वकर्मा (45) निवासी चिंगराजपारा सरकंडा, सुनील अहिरवार (27) निवासी टिकरापारा के साथ कोनी क्षेत्र के ग्राम जलसो में रहने वाले रामकुमार सूर्यवंशी के मकान में चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। एसीसीयू की टीम ने मामले को कोनी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर और बर्तन जब्त कर लिया है।

तोरवा क्षेत्र में रहने वाले करण सूर्यवंशी के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपित ने शहरी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इन मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है। गतिविधियां संदिग्ध होने के कारण वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

चोरी के मामले को सुलझाने वाले टीम में कोनी थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, एसीसीयू के प्रभारी एसआई कृष्णा साहू, एएसआई संतोष पात्रे, सुरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक रामअवातार सिंह, एसीसीयू के एएसआई शोमनाथ यादव, प्रधान आरक्षक देवमून पुहूप, आरक्षक बलबीर सिंह, तरुण केशरवानी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button