नवरात्र पर्व में हिंदुओं की आस्था पर असामाजिक तत्वों का प्रहार : तालाब के पास करीब छह मंदिर की आठ मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने किया खंडित, बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा मूर्तियां लाकर देर शाम ही विधि विधान से पुनः स्थापित कराई गई
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। सीपत क्षेत्र के ग्राम सेलर में एक ही रात गांव के दो तालाब के किनारे स्थापित मूर्तियों को किसी ने खंडित कर दिया। नवरात्र के पहले ही दिन इस तरह की घटना सामने आने पर गांव के लोगों में आक्रोश है। गांव के पूर्व सरपंच ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मूर्तियों को खंडित करने वालों की जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
सीपत क्षेत्र के सेलर स्थित नवा तालाब और देवरहा तालाब के पास करीब छह मंदिर हैं। गांव के लोगों ने वहां पर शिवलिंग और देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित की है। गांव के लोग यहां पर पूजा अर्चना करते हैं। मंगलवार की सुबह गांव के लोग जब पूजा के लिए गए तो मंदिर की मूर्तियां खंडित थी। गांव के मंदिरों में स्थापित मूर्तियों को खंडित किए जाने की जाने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए। घटना की जानकारी तत्काल सीपत थाने में दी गई। साथ ही पूर्व सरपंच सुरेश भार्गव ने घटना की शिकायत थाने में की। इस पर पुलिस की टीम भी गांव पहुंच गई। इधर मूर्तियां खंडित किए जाने पर गांव के लोग आक्रोशित होने लगे। इसकी सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटानी शुरू कर दी। देर रात तक मूर्तियों को खंडित करने वाले पकड़े नहीं जा सके हैं।
मंदिरों के मूर्तियों को खंडित किए जाने की जानकारी गांव के लोगों ने सरपंच धनंजय सिंह ठाकुर को दी। इस पर वे भी तत्काल मंदिर पहुंचे। उन्होंने गांव के लोगों से सलाह कर तत्काल मूर्तियां स्थापित कराने की बात कही। इसके बाद मूर्तियां लाकर देर शाम ही विधि विधान से स्थापित कराई गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के लोग शामिल रहे। मंदिर में पूजा अर्चना भी की गई।
गांव के सरपंच धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि गांव के मंदिरों में स्थापित मूर्तियों को खंडित किया गया है। यह किसी मानसिक रोगी की हरकत हो सकती है। इस तरह की हरकत से गांव के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। गांव के सभी लोग एकजुट होकर मंदिरों में पूजा अर्चना करते हैं। आगे भी करते रहेंगे। तत्काल ही मूर्तियां स्थापित कर दी गई है।
ग्राम सेलर स्थित मंदिरों के मूर्तियों को खंडित करने की शिकायत मिली है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक पूछताछ के बाद किसी विक्षिप्त की करस्तानी की आशंका है। इसके बाद भी हर एंगल से जांच की जा रही है।
अर्चना झा
एएसपी ग्रामीण बिलासपुर