तीन साल के बाद सीनियर IPS जीपी सिंह की हुई वापसी , पुलिस मुख्यालय में आज दी जॉइनिंग…..
सत्यमेव व्रतं यस्य दया दीनेषु सर्वदा । कामक्रोधौ वशे यस्य स साधुः – कथ्यते बुधैः ॥ भावार्थ : ‘केवल सत्य’ ऐसा जिसका व्रत है, जो सदा दीन की सेवा करता है, काम-क्रोध जिसके वश में है, उसी को ज्ञानी लोग ‘साधु’ कहते हैं ।
रायपुर छत्तीसगढ़ उजाला :
–छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे के सीनियर आईपीएस जीपी सिंह ने आज तड़के पुलिस मुख्यालय में जॉइनिंग दे दी. श्री सिंह के खिलाफ पूर्ववर्ती सरकार में षडयंत्र करके प्रताड़ित किया गया था।पर सत्य की जीत होनी तो तय ही है।इनके खिलाफ तीन प्रकरण दर्ज किए गए।इसके बाद उन्हें अनिवार्य सेवानिर्वित दे दिया गया था। इसके खिलाफ आईपीएस जीपी सिंह CAT गए जहाँ CAT ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया।विरोधी इनको रोकने व हराने के काम में लगे हुए थे।पर अंततः आईपीएस जीपी सिंह की जीत हो गई।
वही दूसरी ओर छतीसगढ़ उच्च न्यायालय ने उक्त प्रकरण को विद्वेष पूर्ण मानते हुए मामले को खारिज कर दिया था . इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की युगल पीठ में पिटीशन दायर किया गया था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए उनके बहाली के निर्देश दिए थे . इस आदेश के बाद 19 दिसबंर को छतीसगढ़ गृह विभाग ने जॉइन करने का आदेश जारी कर दिया था इस तारतम्य में 20 दिसंबर को जीपी सिंह ने पुलिस मुख्यालय में अपनी जॉइनिंग दे दी है।अब सत्ता में भाजपा काबिज है।साय सरकार अब एक बेहतरीन अफ़सर को कौन सी जिम्मेदारी सौंपेगी।इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है