छत्तीसगढ

साय मंत्रिमंडल में जगह बनाने की जुगत में विधायक….. बडे बदलाव के साथ हो सकता है बड़ा परिवर्तन…… हाईकमान तक लॉबिंग का चल रहा खेल….

छत्तीसगढ़ उजाला●

●सियासत●

लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद साय मंत्रिमंडल में एक बड़ा बदलाव दिखेगा. विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में मंत्री पद की एक कुर्सी अब तक रिक्त ही है.जिसको लेकर सभी विधायक गुणाभाग में लग गए है.वही लोकसभा के परिणाम के पहले ही रायपुर दक्षिण के विधायक व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से विजयी माना जा रहा है.इसके साथ ही मंत्रिमंडल की एक और कुर्सी खाली होगी. साय मंत्रिमंडल में मंत्री पद की दो रिक्त मंत्री के लिए मारामारी के हालात नजर आने लगे हैं. लोकसभा चुनाव में मेहनत करने वाले विधायकों ने अपनी इच्छा संगठन के नेताओं को भी जाहिर कर दिया है।साय सरकार के कुछ नए विधायक भी अपनी जगह मंत्रिमंडल में बनाने की जुगत में लगे हुए है।भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने तीनों राज्यो में जिस फार्मूले को अपनाया है उससे सभी को उम्मीद बनी हुई है। सीनियर विधायकों की लंबी लिस्ट है. कई विधायक दिल्ली के नेताओं से भी मिलकर आ गए है। और सभी नेता अपने लिए दिल्ली में लाबिंग करवाने में भी लग गए है।

●भगवान की शरण मे विधायक●

सत्ता का नशा कुछ अलग ही होता है।मंत्री बनने की लालसा सभी को होती है।मंत्रिमंडल में कुर्सी पाना भी इतना आसान नहीं है।साय सरकार में नए लोगो को मौका दिया गया पर उसमे लगभग मंत्री खरे नही उतर सके। प्रभावी मंत्री बनने की छाप कोई भी नही छोड़ सका।पांच माह की सत्ता में कइयों की शिकायत दिल्ली हाईकमान तक भी पहुँच गयी।वही छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ विधायक भी मंत्रिमंडल में आने की लालसा रखे है।बोलते है कि कुर्सी का अपना एक अलग ही नशा होता है।जिसको पाने के लिए कुछ भी किया जा सकता है।चर्चा है कि कई विधायक मंदिरों में अनुष्ठान भी करवा रहे है।सत्ता के लिए कोई वृन्दावन जाकर ठाकुर जी की कृपा पाने में लगा हुआ है तो कोई दतिया में माई के शरण मे जाकर मंत्री पद पाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है।कोई मंत्री पद पाने के लिए तो कोई मुखिया बनने के लिए गुप्त अनुष्ठान करवाना भी शुरू कर चुके है।

●मंत्रिमंडल में हो सकता है बड़ा बदलाव●

साय मंत्रिमंडल में अगर देखा जाए तो दो लोगो की जगह नजर आएगी।पर मंत्रिमंडल में आने वालों की संख्या काफी ज्यादा है।सुनने में यह भी आ रहा है कि कई मंत्रियों की भी शिकायत ऊपर तक भेजी गई है।बड़े बदलाव की चर्चा जोरों पर है। बदलाव को लेकर बहुत सी बात सामने आ रही है।प्रदेश की सत्ता से कोई दिल्ली जाएगा।मंत्रिमंडल में चार से पांच नए मंत्री बनने की भी बात आ रही है।करीब पांच मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है।सरगुजा,बिलासपुर,रायपुर व दुर्ग से कुछ नए चेहरे मंत्रिमंडल में लिए जा सकते है। साय मंत्रिमंडल में कौन रहेगा और कौन जाएगा,यह बहुत जल्द नजर आएगा।

Anil Mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button