प्रभु श्रीराम व लखन की तस्वीर को एडिटिंग कर पीएम मोदी गृह मंत्री शाह के बीच नग्न महिला कार्टून बनाकर सोशल साइट्स पर डालने वाले के ऊपर अपराध दर्ज कराने थाने पहुंचे सनातनी बंधु
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। भगवान श्रीराम एवम भगवान श्रीलक्ष्मण के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमित शाह को सोशल नेटवर्किंग साइट पर फोटो व बीच मे महिला की नग्न तस्वीर लगाकर धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने की कोशिश असीम साथ ही साथ मणिपुर हिंसा से इस वाक्या को जोड़ने का प्रयास किएजाने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत सिविललाइन थाने में की गई है।
दरअसल, शिकायत कर्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्य कश्यप बिलासपुर निवासी का निवासी है जिसके द्वारा द्वारा भगवान श्रीराम एवम लखन की तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की फ़ोटो को मॉर्फ़ करके बीच मे एक महिला की अश्लील फ़ोटो डाल दी गई है। जो कि यह तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी गति से वायरल हो रही है सूर्य कश्यप के द्वारा इस तरह के घटिया हरकत हमेशा की जाती है जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में की गई है।
आवेदक सनातनी हिन्दू समाज से मुकेश सिंह परिहार, प्रिंस वर्मा, अभिषेक सिंह, अभिषेक गौतम, रवि कश्यप, गोपाल साहू , अरुण कश्यप, राजा पाण्डेय एवम अन्य उपस्थित रहे।