बिलासपुर

विवाहित युवक ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक बनाया संबंध, शिकायत पर हुआ गिरफ्तार

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। निजी संस्थान में काम करने वाली युवती को विवाहित युवक ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह शादी से इन्कार करने लगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।
कोतवाली थानेदार विजय चौधरी ने बताया कि पीड़ित युवती 2019-20 में क्षेत्र के निजी संस्थान में काम करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान रतनपुर बस स्टैंड के पास रहने वाले अमन दास मानिकपुरी (43) से हुई। वह दरबार लाज के पास किराए के मकान में रहकर गोलबाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाया। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा। इसी बीच युवती को पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है। इस पर युवक नेअपनी पहली पत्नी को छोड़कर उससे शादी करने का वादा किया। उसके झांसे में ना आकर युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवक को न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button