अभिनेता अखिलेश पांडे ने शिक्षा और समाज के क्षेत्र में सक्रिय अतुल तिवारी को विद्या वाचस्पति सारस्वत संस्थान के द्वारा मानद डॉक्टर की उपाधि मिलने पर दी बधाई
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। अभिनेता अखिलेश पांडे ने शिक्षा एवं समाज के क्षेत्र में सक्रिय अतुल तिवारी को मानद डॉक्टर की उपाधि मिलने पर बधाई दी और कहा कि अतुल जैसे लोग हमारे समाज के गौरव है बिलासपुर। शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बिलासपुर निवासी अतुल कुमार तिवारी को नई दिल्ली में भारत की अग्रणी संस्था विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान के साथ ही डॉक्टर की उपाधि से अलंकृत किया गया। नई दिल्ली में हिंदी विद्यापीठ वृंदावन धाम मथुरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में देशभर से उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोग मौजूद थे जिन्हे संस्था ने सम्मानित किया। मालूम हो कि श्री तिवारी बिलासपुर के कल्पवृक्ष कोचिंग संस्थान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।उनकी शिक्षा पद्धति न सिर्फ छात्रों को पसंद आ रही है बल्कि इसका बेहतर लाभ भी उठा रहे हैं। इससे पहले श्री तिवारी अपनी सेवाएं कबीरधाम जिले में भी दे चुके हैं।हिंदी साहित्य में एमए की शिक्षा प्राप्त अतुल तिवारी का न सिर्फ शिक्षा बल्कि समाज सेवा में भी बड़ा योगदान रहता है। उनको मिले इस सम्मान से न सिर्फ शिक्षण संस्थान बल्कि घर,परिवार समाज में भी उनका मान बढ़ा है। सम्मान मिलने के बाद अतुल कुमार ने कहा कि स्वाभाविक है की इससे उनमें ऊर्जा का संचार हुआ है और अब उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है।शिक्षा और समाज सेवा में उनकी सक्रियता और बढ़ेगी। इस दौरान अखिलेश के साथ संयुक्त कलेक्टर आनंद रूप तिवारी, विजयलक्ष्मी तिवारी, संजय सिंह एवं मोनिका तिवारी ने भी अतुल को बधाई दी।