बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सरकंडा के मोपका में रहने वाले ठेकेदार को उसके भाइयों ने रास्ते में रोककर पिटाई की। साथ ही ठेकेदार की कार में तोड़फोड़ की। मारपीट के बाद ठेकेदार के भाई भाग निकले। घायल ठेकेदार ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सरकंडा के रामकृष्ण नगर में रहने वाले ठेकेदार अखिलेश खैरवार ने मारपीट की शिकायत की है। ठेकेदार ने बताया कि उनके छोटे भाईयों से शैलेष और राजेश खैरवार से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इसके कारण दोनों भाई ठेकेदार को मारने की कोशिश में लगे रहते हैं। गुरुवार की रात ठेकेदार अपनी पत्नी रचना, बेटे पियूष और बेटी पायल को लेकर ससुराल राजकिशोर नगर आए थे। यहां पर भोजन के बाद वे अपने घर मोपका जा रहे थे। मोपका बाइपास में रवि रिसार्ट के सामने बाइक सवार दो लोगों ने उनकी कार को रोक लिया। कार के रुकते ही बाइक सवार कुछ और लोग वहां आ गए। ठेकेदार कार से उतरे तो पीछे से उनके भाई शैलेष ने लाठी से हमला कर दिया। इधर उनके एक और भाई राजेश ने उन्हें पकड़ लिया। इस बीच कुछ लोग उनकी कार में तोड़फोड़ कर रहे थे। मारपीट से बचने के लिए वे अपनी कार में बैठकर तेजी से मोपका चौकी पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी चौकी में मौजूद जवानों को दी। इस पर उन्हें सरकंडा थाने भेजा गया। ठेकेदार की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।