राजनीति

BJP में शामिल हो सकती हैं धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला

वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह भी पहुंची हैं। इस दौरान मंगलवार को सुबह भाजपा कार्यालय में गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात हुई। उनके मुलाकात की फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। इस संबंध में श्रीकला सिंह के पति पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बताया कि पत्नी श्रीकला की गृहमंत्री से सुबह मुलाकात हुई।उन्होंने जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव के बारे में जानकारी ली। श्रीकला सिंह ने गृहमंत्री को आश्वस्त किया कि हम दोनों सीटें जीत रहे हैं। इसके साथ ही जौनपुर के विकास व अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई। वहीं इंटरनेट मीडिया पर श्रीकला के भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। हालांकि इसके बारे श्रीकला व भाजपा की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

News Desk

Related Articles

Back to top button