छत्तीसगढ

एसडीएम बगीचा ने पद्मश्री जगेश्वर यादव से मुलाक़ात कर किया सम्मानित और कुशल छेम जाना, स्वास्थ्य विभाग को दिए समुचित उपचार के निर्देश

छत्तीसगढ़ उजाला

 

जशपुर नगर (छत्तीसगढ़ उजाला)। पद्मश्री सम्मानित जगेश्वर राम यादव से उनके निवास भितघरा में अनुविभागीय अधिकारी (रा०) बगीचा ओंकार यादव ने सौजन्य मुलाकात कर साल श्रीफल भेंटकर जगेश्वर यादव का अभिनंदन किया गया एवं उनका कुशल क्षेम जाना जगेश्वर यादव के द्वारा बिरहोर जनजातियों के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की एवं लगातार जन जातियों के उत्थान के लिए प्रशासन को भी मार्गदर्शन लगातार देते रहने का निवेदन किया ताकि शासन की समस्त योजनाओ का पूरा पूरा लाभ बनवासियो को दिलाया जा सके | जगेश्वर यादव के स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की जानकारी पर उनके द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी बगीचा को अपनी टीम के साथ जाकर जगेश्वर यादव का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित इलाज प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। एमडीएम बगीचा के निर्देश पर स्वास्थ विभाग की टीम तत्काल जगेश्वर यादव के उपचार में लग गई है।
उक्त सौजन्य भेंट में अनुविभागीय अधिकारी (रा०) बगीचा ओंकार यादव के साथ तहसीलदार बगीचा सुश्री कमलवाती सिंह, नायब तहसीदार बगीचा करन राठिया, नायब तहसीदार बगीचा सदाशिव मिश्रा एवं राजस्व अमला उपस्थित था |

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button