बिलासपुर

युवती से दोस्ती कर युवक ने शारीरिक संबंध बनाए और वीडियों वायरल करने की धमकी देकर दो लाख वसूला, मामला दर्ज

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली युवती से दोस्ती कर युवक ने शारीरिक संबंध बनाए। इसका वीडियो बनाकर युवक ने युवती से दो लाख रुपये भी वसूल लिए। साथ ही उससे अप्राकृतिक कृत्य भी किया। युवती ने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
प्रशिक्षु डीएसपी व सिविल लाइन टीआइ ठाकुर गौरव सिंह ने बताया कि 28 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म की शिकायत की है। युवती ने बताया कि वह जाब करने के लिए शहर में आई थी। यहां पर वह अपनी सहेली के घर पर रहती थी। वहां पर मोहरा निवासी अल्ताफ खान का आना जाना था। इसके कारण दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसका फायदा उठाते हुए युवक ने युवती को शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाया। युवक ने इसका वीडियो बना लिया। युवक ने वीडियो को इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर युवती से करीब दो लाख रुपये भी वसूल लिए। साथ ही उसे धमकाकर अप्राकृतिक कृत्य भी किया। बाद में युवक ने उससे शादी करने से इन्कार कर दिया। शादी के लिए दबाव बनाने पर उसने युवती से मारपीट भी की। युवक की हरकतों से तंग आकर युवती ने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की। इस पर पुलिस ने धारा 294, 323, 376, 377 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button