छत्तीसगढ

शासकीय भूमि पर दबंगों का कब्जा, नोटिस के बाद भी धड़ल्ले से जारी अवैध निर्माण
प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल, दबंगों के हौसले बुलंद


बैकुण्ठपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-
शहर के राष्ट्रीय राज्य मार्ग से सटे रामपुर रोड के सामने खसरा नंबर 11 में स्थित शासकीय भूमि पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण का गंभीर मामला सामने आया है। बिना किसी वैधानिक अनुमति के यहां मकान निर्माण कराया जा रहा है, जो न केवल कानून का खुला उल्लंघन है बल्कि प्रशासनिक कार्रवाई की प्रभावशीलता पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
सूत्रों के अनुसार, बीते दिनों प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण पर रोक लगाने की कार्रवाई की थी और संबंधित पक्ष को निर्माण कार्य बंद करने हेतु नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बावजूद दबंगई दिखाते हुए निर्माण कार्य पुनः शुरू कर दिया गया है और लगातार कार्य जारी है।
स्थानीय नागरिकों में इस मामले को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब शासकीय भूमि पर नोटिस के बाद भी खुलेआम निर्माण जारी है, तो इससे स्पष्ट होता है कि अतिक्रमणकारियों को कहीं न कहीं संरक्षण प्राप्त है। इससे आम जनता में यह संदेश जा रहा है कि नियम-कानून केवल कागजों तक ही सीमित हैं।
हैरानी की बात यह भी सामने आई है कि नगर पालिका को कथित रूप से इस बात की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि नोटिस के बाद दोबारा निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यदि यह सच है, तो यह प्रशासनिक निगरानी और समन्वय की गंभीर कमी को दर्शाता है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नगर पालिका से मांग की है कि तत्काल स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य को पूर्णतः बंद कराया जाए तथा अवैध निर्माण में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के ऐसे मामले तेजी से बढ़ेंगे और सरकारी संपत्तियां सुरक्षित नहीं रह पाएंगी।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button