वन विभाग की चुप्पी के बीच वनरक्षक की भूमिका संदिग्ध,उच्च अधिकारियो की मिलीभगत से मरवाही मे कट रहे जंगल

मरवाही(छत्तीसगढ़ उजाला)-मरवाही वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रुमगा सहित मटिया डांड, सेखवा और मडई क्षेत्रों में वन संरक्षण कानून और NGT के निर्देशों की खुलेआम अनदेखी करते हुए पेड़ों की अवैध कटाई व लकड़ी तस्करी लगातार जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह पूरा खेल वनरक्षक परमेश्वर नवरंग की मिलीभगत और उच्च अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है, इसी कारण दोषियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों के अनुसार इससे पहले भी क्षेत्र में साल के पेड़ों की अवैध कटाई के मामले सामने आ चुके हैं, जिसकी जानकारी डीएफओ मरवाही को होने के बावजूद विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। ताजा मामला मरवाही रोड स्थित बस स्टैंड और अस्पताल के बगल सेमल के पेड़ की खुलेआम कटाई का है। इसके अलावा सेखवा, मटिया डांड और मडई क्षेत्रों में भी हाल के दिनों में लगातार लकड़ी तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनकी देखरेख और रोकथाम करने वाला कोई नहीं है।
पर्यावरण प्रेमियों ने पूरे मामले की स्वतंत्र जांच, अवैध कटाई में प्रयुक्त संसाधनों की जब्ती तथा मरवाही वन परिक्षेत्र में सख्त निगरानी व्यवस्था लागू करने की मांग की है।




