छत्तीसगढरायपुर

बीजापुर–सुकमा मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, अत्याधुनिक हथियार बरामद


रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-नए साल की शुरुआत होते ही छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। कुख्यात नक्सली कमांडर बारसे देवा के सरेंडर के बाद बीजापुर और सुकमा जिलों में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने कुल पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इन कार्रवाइयों को लाल आतंक के खिलाफ दोहरा प्रहार माना जा रहा है।
बीजापुर में दो नक्सली ढेर
मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने पर अभियान तेज किया गया।
सुबह करीब 5 बजे से रुक-रुक कर मुठभेड़ चलती रही, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो माओवादियों को मार गिराया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुकमा में तीन नक्सलियों का सफाया
वहीं सुकमा जिले के कोन्टा और किस्टाराम क्षेत्र के जंगलों में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में तीन नक्सली ढेर किए गए।
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने AK-47 और INSAS राइफल समेत अन्य ऑटोमैटिक हथियार भी जब्त किए हैं। इस ऑपरेशन में सुकमा DRG के जवान प्रमुख रूप से शामिल रहे।
सुरक्षा बलों का बढ़ता दबदबा
बारसे देवा के आत्मसमर्पण के बाद लगातार हो रही इन सफल कार्रवाइयों से नक्सली संगठन में हड़कंप मचा हुआ है। सुरक्षाबलों की आक्रामक रणनीति और सतत सर्च ऑपरेशन से साफ है कि राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान निर्णायक मोड़ पर पहुंच रहा है।
नए साल की शुरुआत में मिली यह सफलता सुरक्षा बलों के मनोबल को और मजबूत करने के साथ ही नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका मानी जा रही है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button