छत्तीसगढरायपुर

रायपुर में एक लाख से अधिक फर्जी मतदाता – मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण आवश्यक: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

सांसद बोले – लोकतंत्र की पारदर्शिता के लिए फर्जी नाम हटाएं, पात्र नागरिकों के नाम जोड़ें

रायपुर, 10 नवम्बर(छत्तीसगढ़ उजाला)
सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “लोकतंत्र तभी मजबूत और पारदर्शी रहेगा, जब हर पात्र नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर सके और कोई भी फर्जी मतदाता सूची में शामिल न हो।” उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर में एक लाख से अधिक फर्जी मतदाताओं के नाम दर्ज होने की आशंका है, इसलिए मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) तत्काल आवश्यक है।

सोमवार को श्री अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी बस्ती, लाखे नगर, भाटागांव, सदर बाजार और सिविल लाइन मंडल के ब्लॉक लेवल एजेंट्स (BLA) तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने कहा कि यह समय मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने का है, और हर कार्यकर्ता को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

बैठक में सांसद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए कहा

जिन मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज हैं, उनके नाम केवल एक वैध पते पर रखें।

जो मतदाता अब अन्य क्षेत्रों में निवास करने लगे हैं या जिनका निधन हो चुका है, उनके नाम सूची से हटाएं।

वहीं, जिन पात्र नागरिकों के नाम अब तक सूची में नहीं जुड़े हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ जोड़ा जाए।

उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने का प्रयास है। सांसद ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ब्लॉक लेवल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य को पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पूरा करें ताकि राजधानी की मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध हो सके।

बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, श्री ब्रजेश पांडे, श्री कुंजन प्रजापति, मंडल अध्यक्ष श्री केदार धनगर, श्री सचिन सिंघल, श्री अभिषेक तिवारी, श्री सुनील कुकरेजा, श्री संतोष सोनी, पार्षदगण, बीएलए सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button