छत्तीसगढबिलासपुर

बिलासपुर में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार — 1.5 लाख की मांग पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई


बिलासपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)
भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एसीबी (Anti Corruption Bureau) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर के एक नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। अधिकारी को ग्राम बिटकुला निवासी प्रवीण पाटनवार की शिकायत पर पकड़ा गया है।

एसीबी बिलासपुर के डीएसपी अजितेश सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रवीण पाटनवार ने आरोप लगाया था कि उसकी मां के नाम दर्ज 21 एकड़ जमीन की फौती (उत्तराधिकार दर्ज) प्रक्रिया के लिए नायब तहसीलदार ने ₹1.5 लाख की रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत की पुष्टि के लिए एसीबी ने गोपनीय जांच की, जिसमें रिश्वत मांगने के ठोस प्रमाण मिलने के बाद ट्रैप की योजना तैयार की गई।

योजना के तहत आज शिकायतकर्ता को ₹50,000 की पहली किस्त देकर तहसीलदार के पास भेजा गया। जैसे ही अधिकारी ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, एसीबी की टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान रिश्वत की पूरी राशि बरामद की गई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि नायब तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

साथ ही टीम यह भी जांच कर रही है कि क्या इस अधिकारी ने पहले भी इसी तरह की रिश्वतखोरी की घटनाएं की हैं और क्या अन्य कर्मचारी भी इसमें शामिल रहे हैं।

एसीबी की सटीक कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप, जांच आगे बढ़ी तो और खुलासे की उम्मीद।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button