विदेश

सीएसआईटी कांग्रेस 2025: डॉ. राकेश मिश्र ने रखा भारत का दृष्टिकोण, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग सहयोग को मिलेगा नया आयाम


सैन मरीनो, 15 अक्टूबर 2025।
सीएसआईटी साधारण कांग्रेस 2025 के अवसर पर इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने विश्व खेल समुदाय को संबोधित करते हुए भारत की वार्षिक गतिविधि रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस अवसर पर डॉ. मिश्र ने सीएसआईटी अध्यक्ष श्री ब्रूनो मोलेआ का भारतीय परंपरा के अनुसार ‘पटका’ पहनाकर सम्मान किया और भारत में बॉक्सिंग सहित खेलों के विकास की उपलब्धियाँ साझा कीं।

कांग्रेस के दौरान डॉ. मिश्र ने श्री हेरॉल्ड वैन गेस्टेल (कार्यकारी समिति सदस्य एवं खेल निदेशक) और श्री वुल्फगैंग बर्गहार्ड (महासचिव, सीएसआईटी) से भी सौजन्य भेंट की।
बैठकों में युवा खिलाड़ियों की भागीदारी, प्रशिक्षण सहयोग, और अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई।

सीएसआईटी नेतृत्व ने भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए भारत के साथ खेल सहयोग को और सुदृढ़ करने की इच्छा व्यक्त की।

डॉ. मिश्र ने कहा —

> “भारत सीएसआईटी के वैश्विक खेल और युवा विकास मिशन में सक्रिय भागीदार रहेगा। अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से हम खेलों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button