गुना – केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुर्घटना में माता-पिता खो चुकी बच्ची का लिया संरक्षण”

#गुना – केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुर्घटना में माता-पिता खो चुकी बच्ची का लिया संरक्षण”
केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करवाचौथ के दिन गुना में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में माता-पिता को खोने वाली नवजात बच्ची के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए तुरंत मानवीय पहल की है।
गुना के आकाशवाणी केंद्र के पास हुए इस हादसे में दीपक कुशवाहा और उनकी पत्नी प्रियंका कुशवाहा दिवंगत हुए। इस हृदय विदारक घटना ने परिवार और क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है।सिंधिया ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की और बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत खाता खुलवाया। उन्होंने घोषणा की, बच्ची के बालिग होने तक, वह स्वयं अपने निजी कोष से नियमित रूप से इस खाते में योगदान करेंगे, ताकि उसकी शिक्षा और भविष्य की ज़रूरतें सुनिश्चित की जा सके।
#Guna CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Jyotiraditya M Scindia Jansampark Madhya Pradesh Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh Gwalior Commissioner SP Guna MP