
अंबिकापुर (छत्तीशगढ़ उजाला)-शहर में अपराध का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपड़ापारा स्थित काली मंदिर के पास मंगलवार को एक पेट्रोल पंप पर दिल दहला देने वाली वारदात हुई। पेट्रोल पंप पर काम कर रही महिला कर्मचारी पर एक युवक ने अचानक चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले से युवती गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद चाकू वहीं फेंका और तुरंत फरार हो गया। घटना इतनी भयावह थी कि लोग स्तब्ध रह गए।
घायल युवती को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। वहीं, सोशल मीडिया पर उसकी मौत की अफवाहें भी फैलने लगी हैं, हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जांच में फॉरेंसिक टीम को भी शामिल किया गया है।
इस सनसनीखेज वारदात से शहरभर में दहशत का माहौल है। लोग कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, अस्पताल में घायल युवती के परिजन उसकी जिंदगी बचाने के लिए गुहार लगा रहे हैं। इधर, शहर में हमले के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।