*ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया : दूरदृष्टि और जनसेवा से उभरा सफल और युवा नेतृत्व….*

छत्तीसगढ़ उजाला Raipur
ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया : दूरदृष्टि और जनसेवा से उभरा सफल और युवा नेतृत्व….
भारतीय राजनीति में राजपरिवार से आने वाले बहुत से नेता हुए पर सफल नेताओँ में सिंधिया परिवार का एक अलग स्थान हैं.ऐसे नेता कम ही देखने को मिलते हैं, जिनमें परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम हो।अद्भुत भाषण की कला जिससे जनता प्रभावित होती हैं.ज्योतिरादित्य सिंधिया उन्हीं में से एक हैं। ग्वालियर राजघराने की विरासत से निकले सिंधिया ने राजनीति को केवल सत्ता की सीढ़ी नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम बनाया है। उनके व्यक्तित्व में जहाँ एक ओर संस्कारों की झलक मिलती है, वहीं दूसरी ओर नये भारत की ऊर्जा और आधुनिक सोच भी नज़र आती है।खेलों से भी इनका विशेष जुड़ाव भी हैं.जितने आधुनिक नज़र आते हैं उससे कहीं अधिक धार्मिक भी हैं.राजनीति में अपने विरोधियों को भी सम्मान देना नहीं भूलते.ऐसे शख्सियत वाले दुनिया मे बिरले ही हैं.ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारतीय राजनीति का बड़ा चेहरा माना जा सकता हैं.अपनी स्वच्छ छवि के साथ राजनीति करने वालों में इनका अपना अलग स्थान हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजनीतिक सफर युवावस्था में ही शुरू हो गया था। उन्होंने संसद में अपनी वाणी और कार्यशैली से यह साबित किया कि वे केवल नाम के बल पर राजनीति में नहीं, बल्कि अपने परिश्रम और दूरदृष्टि से आगे बढ़ना चाहते हैं। रेल, ऊर्जा और संचार जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में उनका कार्यकाल इस बात का प्रमाण है कि वे चुनौतियों से भागते नहीं, बल्कि उनका समाधान खोजते हैं।नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में उनका काम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। महामारी के कठिन दौर में हवाई सेवाओं को संभालना, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और क्षेत्र को नई नीतिगत दिशा देना उनके कुशल नेतृत्व का उदाहरण है।अपनी दिनचर्या में उनको हमेशा मुस्कराते हुए देखा जा सकता हैं.
उनकी खासियत यह है कि वे जमीनी स्तर से जुड़कर राजनीति करते हैं। गांव, कस्बों और शहरों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनना और तुरंत समाधान खोजने का प्रयास करना उनकी कार्यशैली की पहचान है। यही कारण है कि वे केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि लोगों के बीच “अपनों” की तरह स्वीकारे जाते हैं।हर दिन उनसे मिलने वालों की संख्या देखकर यह आसानी से समझा जा सकता है.आम या खास हर किसी से गर्मजोशी के साथ मिलना य़ह उनकी कार्यशैली का एक हिस्सा हैं.इनके बारे में लोगों का कहना हैं कि हमारे महाराज हम सभी के लिए काम करते हैं.
आज जब राजनीति में बेह्तरीन नेतृत्व की बात होती है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेताओ का नाम अनायास आ ही जाता हैं। उनमें संगठन क्षमता है, संवाद की ताकत है और सबसे महत्वपूर्ण—जनहित को सर्वोपरि मानने का जज्बा है। यही कारण है कि वे न केवल मध्यप्रदेश बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी एक प्रभावी और सफल नेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं।ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय राजनीति की उस नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो परंपरा और आधुनिकता दोनों को साथ लेकर चलना जानती है। यदि वे इसी तरह जनता से जुड़े रहकर कार्य करते रहे, तो निश्चित रूप से भारतीय राजनीति में उनका स्थान और भी ऊँचा होगा।सहजता के साथ उनकी अद्भुत सरलता लोगों को प्रभावित करती हैं.