छत्तीसगढबिलासपुरराज्य

*सीएएफ के जवान ने सर्विस रिवाल्वर से साली और चाचा ससुर की कर दी हत्या, एसपी तिवारी निर्देश पर हिरासत में आरोपित*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में सीएएफ की 13वीं बटालियन के जवान ने दो लोगों की हत्या कर दी है। आरोपी जवाने ने सर्विस रायफल से अपने ही ससुराल वालों को मौत के घाट उतार दिया है। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी जवान का नाम शेषराम बिंझवार बताया जा रहा है। जिसने घरेलू विवाद के चलते अपने सर्विस रायफल से दो लोगों की हत्या कर दी है। दोनों मृतक जिले के उमेंदी भाठा के निवासी हैं। मृतकों में आरोपी की एक 17 वर्षीय साली है और चाचा ससुर है, जिसका नाम राजेश कुमार (33) बताया जा रहा है।

बता दें कि घटना से सबंधित जानकारी देते हुए कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जवान ने विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ जारी है। वहीं शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button