छत्तीसगढ

कलेक्टर के कोर्ट रुम में ब्लास्ट, लगी आग, परिसर में अफरा तफरी का माहौल, बड़ा हादसा टला

रायगढ़। कलेक्टर के कोर्ट में सोमवार सुबह AC ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते पूरे रुम में आग लग। आग लगने की घटना से पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन पूरे कोर्ट रुम में कालिख पुत गई।

सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कर्मचारियों के आने का सिलसिला शुरू ही हुआ था कि एक हादसे ने पूरे कर्मचारियों को हिलाकर रख दिया। दरअसल कलेक्टर के कोर्ट रुम में अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की आवाज सुनते ही कर्मचारी कोर्ट रुम की तरफ भागे। कोर्ट रुम पहुंचे इसके पहले ही वहां से धुंआ निकलने लगा। इसके बाद तो पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। कर्मचारी दौड़कर फायर ब्रिगेड को फोन करके बुलाया। मामला कलेक्ट्रेट का था लिहाजा फायर ब्रिगेड की टिम भी दस मिनट में पहुंच गई। आनन फानन में बिजली का कनेक्शन कर गया है पानी का छिड़काव किया गया। कुछ देर बाद कोर्ट रुम लगी आग भी बुझ गई और धुंआ भी साफ हो गया। लेकिन कोर्ट रुम कालिख पुत चुकी थी। जब अंदर ब्लास्ट होने की जांच की गई तो पता चला कि AC का कंप्रेशर फटा है। यदि कोर्ट रुम में कलेक्टर और उनका स्टाफ होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल खतरा टल गया है। लेकिन पूरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में खलबली मची रही और कर्मचारियों के चेहरे में दहशत साफ दिखाई दे रहा था। विशेषकर जिन कर्मचारियों और अधिकारियों के चेंबर में AC लगी है वे सहमे हुए थे।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button